संभागायुक्त श्री चौधरी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर ली जानकारी
अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
शिवपुरी, 04 अप्रैल 2019/ ग्वालियर संभागायुक्त श्री महेश चन्द्र चौधरी ने शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु बनाए गए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वाहन पार्किंग स्थल का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री आर.एस.बालोदिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र कंवर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद, अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी श्री अतेन्द्र गुर्जर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री ओमहरि शर्मा सहित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
संभागायुक्त श्री चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान उपयोग में होने वाली ईव्हीएम एवं वीवीपेट मशीनों को सुरक्षित रखे जाने हेतु स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केन्द्र भी भी निरीक्षण कर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मतदान सामग्री वितरण एवं प्राप्ति हेतु मतगणना स्थल पर बनाए जाने वाले विधानसभावार काउन्टरों के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने शासकीय तात्याटोपे शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में मतदान दलों के वाहनों के लिए बनाई गई पार्किंग का भी अवलोकन किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने बताया कि जिले की पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से पोहरी एवं करैरा ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के तहत है, जबकि शिवपुरी, कोलारस एवं पिछोर विधानसभा गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है। मतदान सामग्री का वितरण शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी से किया जाएगा। मतदान उपरांत सामग्री एवं ईव्हीएम मशीनें महाविद्यालय में जमा कराई जाएगी। जिन्हें स्ट्रांग रूमों में सुरक्षित रखा जाएगा।

0 टिप्पणियाँ