बांरा ,,नववर्ष की शुरूआत शनिवार से हुई है । ईसी उपलक्ष् में नववर्ष के स्वागत में शोभायाञा निकाली, झांकिया और करतब रहे आकर्षण का केंद्र ।
नववर्ष समारोह समिति की ओर से शोभायाञा निकाली गई । शोभायाञा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया । शोभायाञा श्रीराम स्टेडियम से शुरू होकर प्रताप चौक, धर्माहा चौराहा, सदर बाजार, घंटा घर ,चौमुखा चौराहा, होते हुए शाहाबाद रोड दीनदयाल पार्क पहुंची
0 टिप्पणियाँ