लोकसभा निर्वाचन हेतु स्कूल बस संचालक अपनी बसें निर्धारित समय एवं तिथि पर उपलब्ध कराएं
-
शिवपुरी | 25-अप्रैल-2019 लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु जिले की परिवहन व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिले में संचालित स्कूल संचालकों की बैठक अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आज आयोजित बैठक में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह सहित स्कूल बस संचालक आदि उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर श्री बालोदिया ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदान दल के सदस्यों को मतदान केन्द्रों तक ले जाने एवं वापस लाने हेतु बड़ी संख्या में वाहनों की आवश्यकता होगी। ऐसी स्थिति में स्कूल बसों का भी उपयोग किया जाएगा। उन्होंने स्कूल संचालक एवं स्कूल बस संचालकों को बताते हुए कहा कि उनके स्कूल में चलने वाली सभी बसों का अधिग्रहण कर लिया गया है। ऐसी स्थिति में सभी स्कूल संचालक एवं स्कूल बस संचालकों से आग्रह है कि वे अपनी बसें, निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर वाहन उपलब्ध कराए। वाहन उपलब्ध न कराने की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रवाधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।
लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत उपयोग में होने वाली बसों के संबंध में आज एक अन्य बस ऑपरेटर यूनियन की बैठक में बस ऑपरेटरों को निर्देश दिए गए कि वे समस्त अपनी यात्री बसें एवं मिनी बसों को सही एवं चालू हालत में रखें और यह भी सुनिश्चित करें कि वाहनों को 9 अप्रैल 2019 को निर्वाचन कार्य हेतु उपलब्ध कराए। इन वाहनों में जी.पी.एस.सिस्टम लगाने की कार्यवाही की जा सके।
अपर कलेक्टर ने समस्त बस ऑपरेटरों को निर्देश दिए कि उनकी बसों के समस्त वाहन चालक, परिचालक अपना मतदाता पहचान पत्र साथ में आवश्यक रूप से लाए। साथ ही वाहन स्वामी अपनी बैंक पासबुक की छायाप्रति, वाहन भेजते समय उपलब्ध कराए।

0 टिप्पणियाँ