बांरा,, पूर्व मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को समरानियां व सीसवाली कस्बे में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जनता से वादा खिलाफी का आरोप लगाया ।
राजे ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता से किऐ गए वादे अभी तक पूरे नहीं किऐ गए ।
किसान आज भी 2 लाख रुपये माफ होने का इंतजार कर रहा है ।
और विकास कार्यों को रोक दिया गया तथा कांग्रेस वादा खिलाफी का चुनाव लड रही है
0 टिप्पणियाँ