Music

BRACKING

Loading...

शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए कटनी जिले के विधानसभा क्षेत्र बडवारा में हो रहे मतदान

शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए कटनी जिले के विधानसभा क्षेत्र बडवारा में हो रहे मतदान में हिस्सा लेने आई सुमन देवी को मतदान केन्द्र में इस बार झूला घर होने से बच्चे को गोद में लेकर वोट डालने की परेशानी नहीं हुई। पहले इन्हें बच्चे को गोद मे संभालने के साथ मतदान करना समस्या हो जाती थी। अब निर्वाचन आयोग ने हर मतदान केन्द्र में झूलाघर की व्यवस्था कर दी है, जहाँ छोटे बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी आँगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका निभा रही हैं। यहाँ सुमन जैसी सभी धात्री माताएँ अपने बच्चे को पालने में लिटाकर निश्चिंत भाव से मतदान कर रही हैं। बडवारा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए सभी 299 मतदान केन्द्र पर आँगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से झूला घर की व्यवस्था की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ