Music

BRACKING

Loading...

निस्वार्थ सेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य है जो व्यक्ति यह कार्य कर ले वह निश्चित ही समाज सेवा की दिशा में अग्रणीनीय होता है श्रीमती रचना अबधेश चौरसिया

दतिया ,,,
निस्वार्थ सेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य है जो व्यक्ति यह कार्य कर ले वह निश्चित ही समाज सेवा की दिशा में अग्रणीनीय  होता है श्रीमती रचना अबधेश चौरसिया

दतिया-आज के समय में निस्वार्थ सेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य है जो व्यक्ति यह कार्य कर ले वह निश्चित ही समाज सेवा की दिशा में अग्रणीनीय  होता है श्रीमती रचना अबधेश चौरसिया दंपत्ति ने यह कार्य करके  दिखाया है उक्त विचार बेटी क्लब दतिया की अध्यक्ष श्रीमती आकाक्षा रावत ने दोनो को सम्मानित करते हुए व्यक्त किए उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से निशुल्क हर व्यक्ति एवं मरीजों  की सेवा कर रहे हैं इस अवसर पर सेरा जिम कंपनी रीजनल डायरेक्टर संजय कृष्ण अवस्थी लखनऊ विशेष रुप उपस्थित थे बेटी क्लब की तरफ से डॉ राज गोस्वामी अरुण कुमार सिद्ध कल्याण सिंह पटवा रमाकान्त गुबरेले विनोद मिश्रा संजय रावत उपस्थित थे इस अवसर पर लखनऊ से पधारे अवस्थी ने उपस्थित लोगों को स्वस्थ रहने के तरीके भी बताएं और उन्होंने कहा कि हंसना मतलब जीवित व्यक्ति और रोना मतलब मरा हुआ व्यक्ति के समान माना जाता है  आप अधिक से अधिक है स्वस्थ रहे यही अपने जीवन उद्देश बनाएं जब भी आपका जीवन सफल होगा,,,,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ