Music

BRACKING

Loading...

MP के सबसे अमीर उम्मीदवार के पास 660 करोड़, तो गरीब की संपत्ति सिर्फ 1823 रुपये


चौथे चरण के उम्मीदवारों पर एडीआर की रिपोर्ट, कमलनाथ के बेटे नकुल अमीरों की सूची में पहले स्‍थान पर. वहीं, तन्‍खा की सालाना कमाई 11 करोड़

MP के सबसे अमीर उम्मीदवार के पास 660 करोड़, तो गरीब की संपत्ति सिर्फ 1823 रुपये
लोकसभा का चौथे चरण 29 अप्रैल को होने जा रहा है. इस दौरान देशभर की 71 सीटों पर मतदान होगा. ऐसे में मध्य प्रदेश खासी चर्चा में है. यहां पर 6 सांसद मैदान में हैं, इनमें से कुछ करोड़पति हैं, कुछ पर आपराधिक मामले हैं तो कुछ अशिक्षित हैं. एसोसिएट डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने राज्य के 104 उम्मीदवारों की एक रिपोर्ट जारी की है. इनमें करोड़पति उम्मीदवारों के भी नाम हैं. इनमें टॉप तीन कांग्रेस के टिकट पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

सबसे अमीर उम्मीदवार हैं कमलनाथ के बेट
छिंदवाड़ा से मैदान में उतरे मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ की संपत्ति इन दिनों चर्चा का विषय है. राज्य में भाग्य आजमा रहे चौथे चरण के उम्मीदवारों में कांग्रेस के नकुल नाथ की संपत्ति सबसे अधिक है. वे 660 करोड़ मुल्य की संपत्ति के मालिक हैं. वहीं जबलपुर से खड़े हुए राज्य सभा सदस्य विवेक तन्‍खा 66 करोड़ की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं. कांग्रेस के ही सिद्ध‌ि से उम्मीदवार अजय सिंह 37 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के पास 4 करोड़ की संपत्ति है.



सबसे ज्‍यादा कमाई तन्‍खा की
तन्‍खा के आयकर रिटर्न के अनुसार उनकी सालाना आय 11 करोड़ रुपए है, वहीं नकुल की सालाना आय 2 करोड़ रुपए है. इनके साथ कुछ ऐसे भी उम्मीदवार हैं जो करोड़पति तो छोड़िए लखपति भी नहीं हैं. ऐसे ही एक सबसे कम संपत्ति के मालिक हैं लल्लन कुमार जो कि सिद्ध‌ि से मैदान में हैं. इनके पास 1823 रुपए की संपत्ति बताई गई है. यह उम्मीदवारों की संपत्ति के मामले में सबसे निचले पायदान पर हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ