कोतवाली थाना पुलिस ने एक आरोपित को डेढ़ लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। युवक स्मैक को कहीं बेचने के लिए जा रहा था, तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल गई। उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसपी राजेश हिंगणकर द्वारा जुआरियों, सटोरियों, शराबियों व नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को भी सख्त निर्देश दे रखे हैं।थाना कोतवाली के टीआई बादामसिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने गुना नाका शिवपुरी पर एक युवक स्मैक बेचने के लिए खड़ा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने एसपी राजेश हिंगणकर को अवगत कराया यहां एसपी ने तुरंत कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। निर्देश मिलने पर थाना प्रभारी ने टीम गठित की। इसमें थाना प्रभारी सहित उनि अरविंद छारी, अनुपम मिश्रा, सउनि आबद खान, आर. देवेंद्र रावत व शरद थे। टीम ने मुखबिर के बताए गए स्थान पर दबिश दी, जहां उन्हें एक युवक पर शक हुआ। युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, तभी उसकी घेराबंदी की और गिरफ्तार कर लिया। नाम पूछने पर युवक ने अपना नाम मुशब्बर खां पुत्र शब्बन खां निवासी नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी का रहने वाला बताया। तलाशी लेने पर युवक के पास से 15 ग्राम स्मैक कीमत करीब 1 लाख 50 हजार की बरामद की गई।
0 टिप्पणियाँ