Music

BRACKING

Loading...

तीन बाइक सवार बदमाशों ने ग्रामीण से लूटे 1 लाख 70 हजार

*थनरा चौकी के पास की घटना*

    दिनारा ।।   थाना क्षेत्र की थनरा चौकी के समीप शुक्रवार को एक किसान को तीन बाइक सवारों ने उसकी बाइक में टक्कर मारी, जिससे वह नीचे गिर गया। उसके बाद बदमाशों ने उससे 1 लाख 70 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया और बाइक से फरार हो गए। किसान ने घटना की जानकारी दिनारा थाना पुलिस को दी, जिसने पीड़ित किसान से आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। भंवरसिंह पुत्र पंचमसिंह निवासी दाबरभाट अपनी बाइक से दतिया जा रहे थे, उसी दौरान एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर आए और उनसे थनरा चौकी के आगे 1 लाख 70 हजार रुपए की लूट कर फरार हो गए। वह यह पैसा ट्रैक्टर की किश्त का जमा कराने के लिए जा रहे थे। पहले थनरा चौकी के समीप लूट की वारदाते घटित हुई हैं। एक व्यापारी को जहां गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया तो वहीं कुछ दिन पहले ही एक किसान से 6500 रुपए की लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था। दतिया के व्यापारियों को भी बदमाशों ने अपना निशाना बनाया और उनसे 45 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस बोली-विरोधियों को फसाने रच रहे लूट की साजिश
दिनारा थाना प्रभारी केएन शर्मा का कहना है कि प्रारंभिक विवेचना में सामने आया है कि भंवरसिंह के भतीजे की हत्या कुछ दिन पहले कर दी गई थी और उन आरोपियों को सजा हो गई है। इस बात को लेकर कुछ दिन पहले इनका विवाद दूसरे पक्ष से हो गया था और उन्होंने इन पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था, जिसे लेकर यह लोग लूट की साजिश रचकर अपने विरोधियों को फंसाना चाहते हैं। इसलिए लूट की कहानी बताई जा रही है।
खंगाले सीसीटीवी फुटेज
पुलिस का कहना है कि जिस प्रकार का हुलिया बदमाशों का पीड़ित ने बताया था। काले रंग की अपाचे बाइक बताई थी। उसे झांसी की ओर जाना बताया था, जिसे लेकर रक्शा टोल नाके पर जाकर सीसीटीवी फुटैज खंगाले और एक बजे से लेकर 2 बजे के बीच तक के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन तो युवक और न ही बाइक इस दौरान टोल नाके से गुजरी।
दिनारा के व्यापारी से भी की पूछताछ
भंवरसिंह ने बताया था कि उसने अपना गेहूं दिनारा के व्यापारी को बेचा था। वह उससे 1 लाख 70 हजार रुपए लेकर आया था, लेकिन जब पुलिस ने दिनारा के व्यापारी से पूछताछ की तो व्यापारी ने पैसा देने से इनकार कर दिया इसे लेकर पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ