जनसुनवाई में सुनी 100 आवेदकों की समस्याएं
-
-
शिवपुरी | 28-मई-2019 राज्य शासन के निर्देशानुसार जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई के दौरान आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में पहुंचकर 100 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने उपस्थित होकर आवेदकों की समस्याओं को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना और उनके आवेदन पत्रों पर निराकरण की कार्यवाही की गई।
अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया ने जनसुनवाई के दौरान उपस्थित सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम राज्य सरकार का सर्वोच्च प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है। अतः सभी अधिकारी इस कार्यक्रम को पूरी गंभीरता के साथ लें। जनसुनवाई के दौरान जिला अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वे स्वयं उपस्थित रहे और आवेदकों से संबंधित आवेदन पत्रों का भी पूरे परीक्षण उपरांत त्वरित निराकरण की कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ