शिवपुरी एंटी करप्शन ।। साहब, मेरी पत्नी मुझे व परिजनों को दहेज एक्ट में फंसाने की धमकी दे रही है। इस मामले में उसने एक झूठी शिकायत फिजीकल थाने में दर्ज करवाई है। मैं वाहन चलाकर अपना जीवन-यापन करता हूं। यह गुहारसाईंस कॉलेज के सामने संजय कॉलोनी में रहने वाले युवक मोहम्मद सफी खान ने एसपी से की और एक आवेदन के माध्यम से मामले में दर्ज कराई गई शिकायत की जांच की मांग की। सफी खान ने एसपी को दिए आवेदन में बताया कि उसकी शादी 2013 में रविया बानो निवासी कलापाठा केंट थाना केंट जिला गुना के साथ रीति-रिवाज के साथ संपन्ना हुई थी। शादी के कुछ समय तक सब-कुछ ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन उसके बाद रविया उसे व परिजनों को परेशान करने लगी। वह बिना बताए घर से चली जाती है, जब परिजनों द्वारा समझाया जाता है तो वह झगड़ा करने लगती है। मामले की जानकारी रविया के परिजनों को भी दी गई, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। बीते रोज वह बाहर गया था। जब वह 12 मई को शाम के समय घर पहुंचा तो पत्नी रविया उसके साथ झगड़ा करने लगी और अपना हिस्सा मांगने लगी। जब मना किया तो वह थाना फिजिकल पहुंची। उसके व परिजनों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। मामले में सफी ने एसपी से जांच की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ