Music

BRACKING

Loading...

मडीखेड़ा के पानी की लाइन बनी मुसीबत 18 मई 2019

शिवपुरी एंटी करप्शन
सिंध का पानी घर घर पहुंचाने के लिए शहर की कॉलोनियों में बिछाई जा रही पानी की नई लाइन लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। मड़ीखेड़ा का पानी तो लोगों को जब मिलेगा तब मिलेगा। इसके पहले लोगों को वर्तमान में जैसे तैसे मिल रहा पानी भी मिलना बंद हो गया है। क्योंकि नई लाइन बिछाने के फेर में पुरानी लाइन जगह-जगह से कट गई है। जिससे आवाम को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के जिस इलाके में भी मड़ीखेड़ा की नई लाइन बिछाई जा रही है उसको पाइप बिछाने के बाद बंद कर दिया जाता है, इधर लोगों को पुरानी लाइन से जब पानी नहीं मिलता तब पता लगता है कि पुरानी लाइन नई लाइन बिछाने के चलते क्षतिग्रस्त कर दी गई है। नपा सीएमओ केके पटेरिया का कहना है कि वे मामले को दिखवाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ