भारतवर्ष का राजनीतिक भविष्य अगले पांच सालों के लिए किस करवट बैठेगा इसके तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. सभी के मन में सवाल है कि नरेंद्र मोदी फिर एक बार सत्तासीन होंगे या सत्ता में बदलाव आएगा? ज्योतिष के मुताबिक, परिवर्तन हुआ तो कांग्रेस और राहुल गांधी को फायदा होगा. साथ ही गठबंधन दमदार रहेगा. इन तमाम आकलनों के बीच अंक ज्योतिषीय गणना नमो और रागा दोनों के लिए सकारात्मक संकेत दिखा रहा है.
ज्योतिषाचार्य डॉ अरुणेश कुमार शर्मा के अनुसार 23 मई 2019 को शुरू हो रही मतगणना भाग्यांक के आधार पर नरेंद्र मोदी के पक्ष में है. मतगणना दिनांक 23 का पूर्णांक 5 है. अंक 5 नरेंद्र मोदी की जन्मतिथि 17-09-1950 के अनुसार, उनका भाग्यांक है.
ऐसे में मतगणना 23 को शुरू होकर रात 12 बजे तक पूर्ण हो जाती है, तो निश्चित ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए और भाजपा को फायदा होगा. कारण, नमो का जन्मांक 8 और भाग्यांक 5 है.
इसके इतर मतगणना लंबी चलती है. वह 24 तारीख में प्रवेश करती है, तो यह राहुल गांधी के लिए सकारात्मक संकेतों की झड़ी लगा सकती है. कारण, राहुल गांधी की जन्मतिथि 19-06-1970 है. उनका जन्मांक 1 और भाग्यांक 6 है. 24 तारीख का पूर्णांक 6 बनता है. 6 अंक रागा का भाग्यांक है. ऐसे में अंकों के आंकलन से कहा जा सकता है कि मतगणना की शुरुआत नमो के पक्ष में रह सकती है, तो प्रक्रियागत लंबी अवधि रागा को लाभ पहुंचा सकती है.





0 टिप्पणियाँ