बदरवास थाना क्षेत्र के एबी रोड फोरलेन पर क्रॉसिंग के दौरान एक बाइक चालक को ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। इससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बदरवास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। महावीर महावीर पुत्र अमोलसिंह आदिवासी निवासी बरखेड़ा, बाइक से देवी सिंह आदिवासी, बहन रामसखी आदिवासी व रामसखी की भतीजी को लेकर बदरवास से बरखेड़ा जा रहा था। बदरवास फोरलेन पर पर क्रॉसिंग पर जब महावीर बाइक लेकर पहुंचा, तभी उसे ट्रक चालक ने टक्कर मार दी जिससे महावीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि देवीसिंह, रामसखी सहित उसकी भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बदरवास अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ