Music

BRACKING

Loading...

डम्पर चढ़ने से चकनाचूर हो गई जीप, पर किसी को खरोंच तक नहीं आई


शिवपुरी। शिवपुरी नगरीय सीमा में खिन्नी नाका के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, लेकिन इस दुर्घटना में किसी को खरोंच तक नहीं आई। जिसने भी दुर्घटना देखी या मौके के हालात देखें वो हैरान रहा गया क्योंकि डम्पर पूरी तरह जीप के ऊपर चढ़ गया था और जीप चकनाचूर हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक जीप और डंपर में शनिवार सुबह भीषण दुर्घटना हुई। बोलेरो का टायर अचानक फट गया और फिर ये जीप लहरा गई। जीप के लहराने से सामने से आ रहा डंपर भी अनियंत्रित हो गया। इसी के चलते दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी पहले जीप पलटी खाई और डम्पर उसके ऊपर जा चढ़ा।
दुर्घटना होते ही डम्पर चालक गाड़ी से कूदकर भाग निकला। उधर जीप चालक को मौके पर मौजूद लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला। लोग उस समय हैरान रह गए जब इतनी भीषण दुर्घटना के बाद भी जीप चालक को खरोंच तक नहीं आई। हालांकि ऐहतियात के तौर पर उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
उधर स्थानीय पुलिस ने मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ