हर विस में पांच-पांच वीवीपैट की गिनती के बाद ईवीएम सेे वोटों का होगा मिलान, इसलिए देरी से आएगा रिजल्टपीजी काॅलेज शिवपुरी में 23 मई को जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी। इसमें गुना-शिवपुरी लोकसभा की तीन...
मतगणना के बाद कुल पंद्रह ईवीएम मतगणना की वीवीपैट मशीनों से गिनती होना है। जिसमें करीब दो घंटे का वक्त लगेगा। यानी चुनाव परिणाम के लिए विजेता प्रत्याशी को प्रमाण पत्र के लिए इस बार ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा। पीजी कॉलेज में मतगणना के लिए सुबह 7 बजे स्ट्रांग रूम खेले जाएंगे। इस दौरान प्रत्याशी, चुनाव अभिकर्ता या अधिकृत व्यक्ति ही मौजूद रह सकेंगे। इसके बाद 8 बजे से ईवीएम से मतगणना प्रारंभ होगी। मतगणना पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच होगी। इसके लिए पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर बुधवार की शाम 4 बजे अधीनस्थ अधिकारी और थाना प्रभारियों के साथ पीजी कॉलेज पहुंचे। ड्यूटी मुस्तैदी से करने को कहा।
मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा रहेगी, एक दिन पहले मौके पर पहुंचकर एसपी ने पुलिस अधिकारियों को जवाबदेही सौंपी
मतगणना स्थल पर पुलिसकर्मियों को ड्युटी के बारे में जानकारी देते एसपी राजेश हिंगणकर।
कॉलेज सात दिनों से प्राचार्य बंगले में शिफ्ट, औपचारिकताएं निभाई जा रहीं
लोकसभा चुनाव के चलते कॉलेज बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है। कॉलेज को प्राचार्य के बंगले में शिफ्ट करा दिया गया है। पिछले सात दिनों से प्रभारी प्राचार्य सहित सारा स्टाफ यहीं हाजिरी लगाने पहुंच रहा है। चुनिंदा छात्र ही फार्म आदि भरने के लिए आकर चले जाते हैं। कॉलेज संचालन के नाम पर औपचारिकताएं निभाई जा रहीं हैं। भरी दोपहरी में पेड़ के नीचे यहां प्राचार्य व प्रोफेसर बैठकर चले जाते हैं।
पांचों विधानसभा की मतगणना की जानकारी के लिए दो स्थानों पर लगाई गई एलईडी
गुरुवार को मतगणना की जानकारी जन सामान्य तक पहुंचाने के लिए शहर के चार स्थानों पर एलईडी लगाई जाएंगी। शिवपुरी जिला मुख्यालय पर पुराना बस स्टैंड, फिजिकल कॉलेज के पास एलईडी लगाई जाएगी।
एलईडी पर पांचों विधानसभाें की मतगणना की जानकारी सरल रूप में प्रदर्शित की जाएगी।
विधानसभा वार अलग-अलग राउंड में मतगणना होगी
जिले की पांचों विधानसभावार अलग-अलग कक्षों में 14-14 टेबलों पर राउंडवार मतगणना होगी। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र की करैरा विस में 23 राउंड और पोहरी में 21 राउंड हैं। इसी तरह गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र की शिवपुरी विस में 21 राउंड, पिछोर 22 राउंड और कोलारस विस में 21 राउंड में मतगणना रखी गई है।
गुना- शिवपुरी लोकसभा सीट
विस कुल मतदाता वोटिंग प्रतिशत
शिवपुरी 235864 154930 65.69%
पिछोर 234109 164884 70.43%
कोलारस 230530 157376 68.27%
बमौरी 201463 149787 74.35%
गुना 215932 147165 68.15%
अशोकनगर 190958 138765 72.67%
चंदेरी 176437 125628 71.20%
मुंगावली 188692 132695 70.32%
कुल 1673985 1171230 69.97%
ग्वालियर लोकसभा सीट
करैरा 241109 153245 63.56%
पोहरी 218661 145413 66.50%
मतगणना के चलते टीवी टॉवर रोड आमजन के लिए आज पूरे दिन बंद रहेगा
मतगणना को देखते हुए पीजी कॉलेज के सामने टीवी टॉवर रोड गुरुवार सुबह 5 बजे से ही बंद रखा जाएगा। पुलिस बल सुबह 5 बजे से ही मोर्चा संभालेगा। पूरे दिन यह रोड आमजन के लिए बंद रहेगा। वहीं फिजिकल रोड पर ट्रक, बस, ट्रैक्टर आदि वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। कार, बाइक आदि से ही लोग आ जा सकेंगे। परशुराम चौराहा से कराैंदी की ओर भी लोग आ-जा सकेंगे। लेकिन यहां भी भारी वाहन प्रतिबंधित रखे गए हैं।
कोषालय से डाक मतपत्र की गाड़ी पीजी कॉलेज लाई जाएगी
डाकमत पत्रों को कोषालय में जमा कराया गया है। मतगणना के लिए डाकमत पत्रों को गुरुवार की सुबह 7 बजे पीजी कॉलेज गाड़ी से लाया जाएगा। ईव्हीएम मतगणना के साथ डाकमत पत्रों की पेटियां खाेलकर गिनती की जाएगी।
गुना-शिवपुरी सीट से हारजीत और जीत अंतर को लेकर उत्सुकता
एग्जिट पोल के आधार पर मोदी सरकार दूसरी बार फिर से बन सकती है। यानी मोदी लहर के बीच गुना-शिवपुरी सीट पर भी पूरे देश की निगाहें टिकी हैं। सीट से हारजीत को लेकर लोग तमाम कयास लगा रहे हैं। साथ ही जीत के अंतर को लेकर भी लोगों में खासी उत्सकता बनी हुई है। यह देर शाम चुनाव परिणाम घोषित होने के साथ ही स्पष्ट हो पाएगा। बता दें कि गुना शिवपुरी लोकसभा सीट पर चाहे भाजपा हो या कांग्रेस, सिंधिया परिवार का ही प्रत्याशी चुनाव लगातार चुनाव जीतता आ रहा है।
0 टिप्पणियाँ