कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मतगणना की तैयारियों के संबंध में मीडियाकर्मियों को दी जानकारी
-
-
शिवपुरी | 20-मई-2019 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर ने लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना की व्यवस्थाओं के संबंध में और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की मीडिया कर्मियों को आज जानकारी दी।
जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में मीडिया कर्मियों से चर्चा के दौरान अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कवर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शिवपुरी श्री एस.एस.भदौरिया, उपसंचालक जनसंपर्क श्री अनूप सिंह भारतीय सहित मीडियाकर्मी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने मतगणना की तैयारियों की व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मीडिया कर्मियों के लिए मतगणना केन्द्र पर मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है। जिस पर दूरभाष, इंटरनेट, कम्प्यूटर, कूलर पंखे आदि की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि मीडिया कर्मियों को मीडिया सेंटर तक मोबाइल फोन, लाने की अनुमति रहेगी। जहां मीडिया कर्मियों के मोबाइलों को सुरक्षित रखे जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतगणना कक्षों में मोबाइल फोन ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना कक्ष में मशीन की वीडियाग्राफी एवं फोटोग्राफी लेना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि मतगणना कक्षों का मीडिया कर्मियों को 5-5 के समूह में अधिकृत अधिकारी एवं पुलिसकर्मी के साथ बेरिकेटिंग के बाहर से अवलोकन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों को आयोग द्वारा जो प्राधिकार पत्र मतगणना हेतु जारी किया गया है, उसे उन्हें लगाकर आना होगा। लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी (पी.जी.कॉलेज) में जिले की पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम की निरागनी हेतु राजपत्रित अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। जो लगातार 13 मई 2019 से 24 घण्टे स्ट्रांग रूमों की निगरानी कर रहे है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर ने मतगणना केन्द्र पर मीडियाकर्मी, मतगणना अभिकर्ता, मतगणनाकर्मियों के प्रवेश, पार्किंग एवं पुलिस बल के संबंध में भी जानकारी दी।

0 टिप्पणियाँ