बांरा - बढती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को एक कानून बनाना चाहिए ।जिससे दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हो सके ।
जैसे,, छोटे गांव, छोटे कस्बे, बाजार, गली,मोहल्ले,मोड़, वह गांव जहाँ से हाईवे निकला है, या,सिंगल रोड है आदि ।
ऐसे सभी रोड चौराहा जहाँ पब्लिक का आना-जाना अधिक हो उन सभी जगह नियम बनाया जाए ।
नियम,, जैसे मोटरसाइकिल, छोटा बडा वाहन । इन सभी वाहन की गति कम होना चाहिए जिससे वाहन चालक आसानी से अपने वाहन पर कंट्रोल कर सके ।
जिससे दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हो सके ।
यह मेरी अपनी राह है ।अगर मेरे पाठकों को मेरी राह पसंद आए तो वह इसे अपनी खवर बना कर प्रसारित कर सकते हैं ।
और हमारी आबाज सरकार तक पहुंच सकती है ।जिससे एक नया नियम के तहत मानव सुरक्षित रह सके ।
धन्यवाद पाठकों 👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏
0 टिप्पणियाँ