Music

BRACKING

Loading...

व्हीडी शर्मा :छोटे गांव से संसदग्राम सुरजनपुर से संसद की देहरी तक का सफ़र

मप्र के उत्तर में मौजूद चम्बल की धरा ने सन् 2019 के लोकसभा के आम चुनाव में यह साबित कर  दिया कि वो केवल "बागी" और देश की सेवा में "सेना" में जान की बाजी लगा देने वाले केवल जांबाज सेना के जवानों को ही जन्म नहीदेती है बल्कि देश की सबसे बड़ी पंचायत "संसद" के सांसदों को भी जन्म देती है। जी हां यह सच है कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में चम्बल की भूमि पर जन्मे और उसकी गोद में खेले पांच सांसद  विभिन्न संसदीय क्षेत्रों से जीतकर संसद में पहुंचे हैं। चम्बल संभाग के मुरैना से तीन और भिण्ड से दो सांसदों ने बाजी मारी है और यह भी संजोग है ये सब भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जीतकर संसद पहुंचे हैं ,इनमें से चार पहली मर्तबा और एक तीसरी दफा भारतीय लोकतंत्र के मन्दिर में पहुंचे हैं। मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र से जीते निवर्तमान केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना जिले की सबसे बड़ी पंचायत रजोधा (पोरसा) के औरेठी गांव से हैं तो खजुराहो विजय दर्ज कराने वाले विष्णु दत्त शर्मा (व्हीडी शर्मा) मुरैना तहसील अन्तगर्त सुरजनपुर गांव से हैं, इसके अलावा अम्बाह अनुमंडल निवासी व दिमनी जिला मुरैना की पूर्व विधायक श्रीमती संध्या राय ने भिण्ड लोकसभा से चुनाव जीतकर संसद में प्रवेश किया है।जबकि भिण्ड जिले की लहार की रहने वाली चर्चित साध्वी प्रज्ञा ठाकूर ने कांग्रेस के दिग्गज व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को हराकर विजयश्री प्राप्त की है तो 12 अगस्त 1948 में मिहोना, भिण्ड में जन्में व उत्तर प्रदेश सरकार में काबीना मंत्री सत्य देव पचौरी ने उत्तर प्रदेश के कानपुर से लोकसभा का चुनाव जीतकर यह साबित कर दिया कि चम्बल की धरा राजनीति के सितारों को भी जन्म देती है।

इन सबमें सबसे ज्यादा प्रदेश व देश को चोकानें का काम किया मुरैना की मांटी में जन्मे, खेले और पढ़े व बड़े हुये व्हीडी दत्त शर्मा ने, जिन्होने तमाम विरोधों व अवरोधों के मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक व विश्व विख्यात पर्यटन सीट खजुराहो से 492283 से राजघराने की राजकुमारी कविता सिंह पर धमाकेदार जीत दर्ज कर। मुरैना तहसील अन्तगर्त मुरैना से लगभग मात्र 15 किलोमीटर दूर एक छोटे से ग्राम सुरजनपुर में 1 अक्टूबर 1970 में जन्मे व्हीडी शर्मा शुरु से ही राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे हैं। कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक की शिक्षा प्राप्त करने के बाद कक्षा 9 वीं दतेहरा से और आगे की 10 वीं व 11वीं की शिक्षा के लिए वे मुरैना के प्रसिद्ध श्री जीडी जैन उच्चतर विधालय में भर्ती हुये। सौम्य व बेहद सरल और सुलझी हुई मानसिकता के धनी व्हीडी शर्मा ने शिक्षा के दौरान ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की छात्र शाखा अखिल भारतीय विधार्थी परिषद में सक्रिय हो गये थे और प्रदेश में उसके एक महत्वपूर्ण अंग हो गये थे। प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल व जबलपुर कृषि में एम.एस. सी. और स्नात्तक व्हीडी शर्मा ने अभाविप और भाजपा को अपने 22 वर्ष समर्पित किये, वे इस दौरान 22 वर्षों 1995 से 2018 तक दोनों संगठनों के पूर्णकालिक प्रचारक रहे। मुरैना ने उनकी संगठनीय प्रतिभा को सन् 2015 में पहचाना जब वे नेहरू युवा केन्द्र (भारतीय सरकार) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रुप में मुरैना पधारे। प्रथम मुरैना आगमन पर अभी तक के इतिहास में किसी भी राष्ट्रीय मंत्री या मंत्री पद का दर्जा प्राप्त का ऐतिहासिक स्वागत उनके नाम है। गत 2016 से भाजपा के प्रदेश महामंत्री विष्णु दत्त शर्मा से सुरजनपुर ग्राम में निवास कर रहे माता जी, पिताजी उनके परिवार और मुरैना व चम्बल की धरा को बहुत सी उम्मीदें हैं और उनके महान व्यक्तत्व को देखते हुये ये उम्मीदें बै -मानी भी नहीं है। वे खजुराहो और प्रदेश व देश की जनता के साथ न्याय और उनके हित में कार्य कर राष्ट्रीय गौरव बढ़ा कर चम्बल के सम्मान में अभूतपूर्व बृद्धी करेंगे और चम्बल का नाम और रोशन करेंगे। हालांकि उन्होने गत दिवश अपने पहले संसद प्रवेश पर संसद की देहरी पर ढोक लगाकर चम्बल की पंरपरा का निर्वहन कर चार चांद लगा दिये हैं।   




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ