न्याय शुल्क की राशि वापसी के प्रकरणों में हस्ताक्षर एवं रसीदी टिकिट चस्पा कराएं
-
-
शिवपुरी | 30-मई-2019 जिला कार्यालय की नाजिर शाखा में प्रस्तुत न्यायशुल्क के समस्त तैयारशुदा देयकों पर हस्ताक्षर एवं रसीदी टिकिट चस्पा करने हेतु संबंधित आवेदक एवं उनके अभिभाषक उपस्थित हो, जिससे जिला कोषालय शिवपुरी के माध्यम से भुगतान की कार्यवाही की जा सके।
डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी ने बताया कि शिवपुरी जिले के विभिन्न न्यायालयों में प्रचलित न्यायालयीन प्रकरणों में निराकरण होने अथवा लोक अदालतों में समझौता होने के उपरांत न्यायालयों से आवेदकों को प्रदाय प्रमाण-पत्र एवं प्रोसीडिंग में वर्णित अनुसार न्याय शुल्क की राशि वापिसी जिला कार्यालय की नाजिर शाखा में प्रस्तुत किए गए है। लेकिन ऐसे न्यायालयीन प्रकरण साधारण एवं लोक अदालतों में निराकृत होने के पश्चात अधिकांश प्रकरणों में आवेदकों द्वारा हस्ताक्षर करने हेतु उपस्थित न होने एवं तैयार देयकों पर रसीदी टिकिट चस्पा न किए जाने के कारण जिला कोषालय के माध्यम से भुगतान की कार्यवाही हेतु जिला कार्यालय में लंबित है।
0 टिप्पणियाँ