शिवपुरी। शहर के विष्णु मंदिर पर पुलिया का निर्माण कई माह से अटका हुआ है। इसके चलते यहां पुलिया को खोदकर छोड़ दिया है और उसका निर्माण नहीं किया गया है, जिससे विष्णु मंदिर जाने वाले भक्तों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। लोगों का कहना है कि इसके पास ही रिहायशी कालोनी भी हैं जहां भी सड़क को पूरी तरह से खोद दिया है। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। इस सड़क को लेकर लोगों ने पहले आंदोलन भी किया था, लेकिन आज भी हालात जस के तस बने हुए हैं। विष्णु मंदिर क्षेत्र के रहने वाले दीपक, छोटू ने बताया कि सड़क के निर्माण को लेकर वह कई बार नपा में आवेदन दे आए हैं, लेकिन अब तक सडक का निर्माण नहीं किया है। वहीं पुलिया के खुदे होने के कारण किसी भी दिन बड़ा हादसा घटित हो सकता है ऐसे में पुलिया का निर्माण जल्द पूरा कराया जाए।

0 टिप्पणियाँ