Music

BRACKING

Loading...

जंग लगे पाइप बिछा रही ठेका कंपनी, यह लाइन भी खराब हुई तो फिर होगी परेशानी


जंग लगे पाइप बिछा रही ठेका कंपनी, यह लाइन भी खराब हुई तो फिर होगी परेशानीजलावर्धन योजना के तहत डाली जा रही पाइप लाइन के पाइप के अंदर जंग लगी व गड्ढे हो रहे। सुभाष पार्क वीरान, छह महीने...


जलावर्धन योजना के तहत डाली जा रही पाइप लाइन के पाइप के अंदर जंग लगी व गड्ढे हो रहे। 

सुभाष पार्क वीरान, छह महीने पहले बनी डामर की सड़क खोदी: पुरानी शिवपुरी का सुभाष पार्क वीरान पड़ा हुअा है। पहले सीवर लाइन में पार्क उजाड़ दिया, फिर दोशियान ने पार्क खोद दिया। अब एमएस पाइप लाइन के लिए तीसरी बार बीच पार्क से खुदाई कर दी है। काली माता मंदिर रोड पर खुदाई चल रही है। स्थानीय निवासी पदम सोनी का कहना है कि छह महीने पूर्व ही डामर सड़क बनी थी। अब सड़क फिर खोद दी। धूल से फिर परेशानी होगी। दो दिन में दो पाइप डाले हैं। मार्ग बंद हो गया है। 

पाइप में जंग लगी, इसीलिए बिटमन का प्राइमर और फिनर लगा रहे 
यह पाइप कितने साल तक उपयोग में आ सकेंगे? 

डिजाइन के हिसाब से इनकी लाइफ 40 से 50 साल रहती है। पाइप में कोई दिक्कत नहीं है। 

पाइपों के अंदर और बाहर लेप क्यों कराया जा रहा है? 

जंग रोकने के लिए बाहर बिटमन प्राइमर व टेप और अंदर प्राइमर के साथ फ्रूड ग्रेड इपोक्सी लगाते हैं। 

हमने देखा है कि पाइपों में जंग लगी है और कुछ में छेद हैं, एेसा क्यों? 

जो पाइप डिफेक्टेड निकलता है, उसे वापस कर देते हैं। हम पाइप चेक करके लगाते हैं और पानी भरकर टेस्टिंग करते हैं। एमएस पाइप है, थोड़ा बहुत इफेक्ट भी है तो ग्रांडर मारकर वेल्डिंग कर दो। 

डिफेक्टेट पाइप भेजे ही क्यों जा रहे हैं? जंग अलग दिख रही है। 

एमएस पाइप सर्दियों में आए थे, फैक्टरी से निकलने पर यार्ड में रख देते हैं। जरा सी ओस भी पड़ गई तो दूसरे दिन जंग लगना शुरू हो जाता है। इसीलिए बिटमन का प्राइमर और फिनर लगाते हैं। 

क्वालिटी पर ध्यान नहीं दिया 

इसकी जांच कराएंगे 

महेश मिश्रा, प्रोजेक्ट मैनेजर, ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी शिवपुरी 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ