प्रत्याशी और एजेंट ने जाना कैसे और कहां होगी काउंटिंगलोकसभा निर्वाचन के तहत मतगणना हेतु विधानसभावार मतगणना हॉल तैयार किए गए है। मतगणना हॉल के अवलोकन के लिए ग्वालियर..
लोकसभा निर्वाचन के तहत मतगणना हेतु विधानसभावार मतगणना हॉल तैयार किए गए है। मतगणना हॉल के अवलोकन के लिए ग्वालियर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 3 में चुनाव लड़ रहे 18 उम्मीदवार एवं गुना संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 में चुनाव लड़ रहे 13 उम्मीदवार स्वयं तथा उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में बनाए गए मतगणना हॉल का अवलोकन कर व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी गई।इस दौरान अपर कलेक्टर आर एस बालोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, सहायक रिटर्निंग आफिसर करैरा ए के वाजपेयी, पोहरी मुकेश सिंह, शिवपुरी अतेंद्र सिंह गुर्जर, पिछोर यू एस सिकरवार, कोलारस आशीष तिवारी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एस एस भदौरिया सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए।
0 टिप्पणियाँ