सद्भावना एवं समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
-
-
शिवपुरी | 31-मई-2019 ईद-उल-फितर का पर्व शांति एवं सौहार्दपूवर्क मनाए जाने की दृष्टि से सद्भावना एवं समन्वय समिति की बैठक आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में जिला मजिस्ट्रेट शिवपुरी श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कंवर सहित सद्भावना समिति के सदस्यगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
जिला दण्डाधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने संयुक्त रूप से बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शिवपुरी जिले में आपसी भाईचारे एवं सद्भाव के साथ सभी धर्मों के त्योहार मनाए जाने की गौरवशाली परम्परा रही है। हम सभी लोग ईद-उल-फितर का पर्व भी आपसी भाईचारे, सद्भाव एवं उमंग के साथ मनाएं। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों को ईद-उल-फितर पर्व की शुभकामनाएं भी दी। बैठक में बताया गया कि ईद का चांद दिखने पर 05 जून को ईद-उल-फितर का पर्व मनाया जाएगा।
जिला दण्डाधिकारी ने ईद-उल-फितर पर्व पर प्रशासनिक एवं विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद शिवपुरी द्वारा ईदगाह एवं मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई करने के साथ-साथ पेयजल हेतु पानी के टेंकरों की भी व्यवस्था रखी जाए। सड़कों पर आवारा पशुओं का विचरण भी न हो, ऐसे आवारा पशुओं को कांजीहाउस में भेजने के भी निर्देश दिए।
बैठक में शहर की विभिन्न मस्जिदों एवं ईदगाह में अलग-अलग समय पर ईद-उल-फितर की अता होने वाली नमाज के संबंध में भी जानकारी दी। बैठक में समिति के सम्मानीय सदस्यों द्वारा भी अपने-अपने सुझाव रखे।
बैठक के अंत में जिला दण्डाधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने लोकसभा निर्वाचन 2019 शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न होने पर स्थानीय नागरिकों सहित प्रेस द्वारा दिए गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ