निर्भिक एवं स्वतंत्र होकर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें
-
शिवपुरी | 11-मई-2019 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 में 12 मई दिन रविवार को प्रातः 07 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी मतदाता बहन-भाईयों से अपील की है कि वे निर्भिक एवं स्वतंत्र होकर अपने मतदान केन्द्र पर जाकर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें एवं लोकतंत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। इस चुनाव में यह आवश्यक है कि मतदाता अपने मतदाता फोटो परिचय पत्र अथवा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 12 अन्य मतदाता के पहचान के संबंधित में दस्तावेजों में से कोई एक पहचान-पत्र मतदान केन्द्रों पर अवश्य लेकर जाए। जिससे वे अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

0 टिप्पणियाँ