Music

BRACKING

Loading...

कोलारस के श्रीजी वेयर हाउस में लगी आग लगने का कारण संदेहास्पद

कोलारस के श्रीजी वेयर हाउस में लगी आग

लगने का कारण संदेहास्पद

आग बुझने के बाद भी जबरजस्ती डाला जा रहा है पानी

उडद खरीदी के समय जमकर अमानक खरीदी को लेकर  चर्चा में रहा श्रीजी वेयरहाउस

कोलारस- आज श्रीजी वेयरहाउस पर आग लगने से फिर से श्रीजी वेयरहाउस चर्चाओं में आ गया । अब आग क्यों लगी है या लगाई गई है ये जांच का विषय है कि आग लगने के पीछे क्या कारण  है ।

प्रभारी मंत्री,DM ,कोलारस SDMसे शिकायत के बाद भी नहीं हुई थी कोई कार्यवाही
मीडिया द्वारा श्रीजी वेयर हाउस में हुए अमानक उडद खरीदी के मामले में जमकर मीडिया में ख़बरें चली थी । सभी समाचार पत्रों व चैनेलो ने दिखाया था किस तरह से अमानक उडद तोलकर गोदाम में रखा जा रहा है । जिसकी शिकायत प्रभारी मंत्री प्रदुमन सिंह से भी कई बार की गई । मंत्री जी ने DSO DR DMO को कई बार जांच करने के आदेश दिए लेकिन गांधी की आंधी के दबाब में किसी ने भी जांच करने की जहमत नहीं उठाई । हालांकि जो अच्छा उडद रखा हुआ था उसका तो उठाव हो गया लेकिन निम्न स्तर के उड़द का उठाव नहीं हुआ है सूत्रों की माने तो इसी का फायदा उठाकर गोदाम मालिक ने इस उडद को ठिकाने लगाने के लिए शायद इस कार्य को अंजाम दिया है ।

क्यों न समर्थन मूल्य खरीदी को बंद कर दिया जाय
सरकार को अब इस बारे में सोचना चाहिए कि वो समर्थन मूल्य खरीदी क्यों करें क्योंकि इसका फायदा किसान को न मिलते हुए अधिकारी ही उठाते है । अब खरीदी केंद्र भी पैसे लेकर सामिति को देना है । रंग भी अधिकारी देंगे।लैपटॉप भी अधिकारी देंगे धागा भी अधिकारी देंगे वो भी मुहमांगी कीमत पर । जब सारे अधिकारी इस पूरे खेल में शामिल है तो समिति वाला क्यों ईमानदारी से काम करेगा । उसे भी तो कुछ कमाना है । और बेचारे किसान को 10-10 दिन तक धूप में खड़े होकर पैसे देकर ही फसल तुलवाना है तो क्यों न इस खरीदी को बंद ही कर दिया जाए ।

अभी भी जांच में अमानक उड़द ही मिलेगा

अभी भी जांच की जाय तो वहाँ पर अमानक उडद ही मिलेगा । लेकिन पहले से ही गांधी जी  (रुपए)के दबाब में अधिकारी इतना दबे हुए है कि जांच तो होने से दूर रही । और न कभी होगी । चलो साहब अमानक फसल की जांच नही करनी तो मत करो कम से कम इस बात की जांच तो कर लो कि आग कैसे लगी । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ