Music

BRACKING

Loading...

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री सुनील सिंधी ने सीहोर में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए नवीन 15 सूत्रीय कल्याण कार्यक्रम के संबंध में बैठक ली


   राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य श्री सुनील सिंघी का 3 जून को सीहोर आगमन हुआ। श्री सिंघी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए नवीन 15 सूत्रीय कल्याण कार्यक्रम के संबंध में बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वह अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चलाई जा रही योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाएंगे। सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन किसी भी जिले में जिला प्रशासन द्वारा ही संभव है, इसलिए सभी अधिकारियों को इस और विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। अधिक से अधिक अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को योजनाओं के संबंध में जागरुक करने के लिए शिविर लगाने के निर्देश श्री सिंघी ने अधिकारियों को दिए। 
   उन्होंने त्रैमासिक समीक्षा बैठक कर इस दिशा में की जा रही प्रगति से राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को भी अवगत कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा सहित जिले के अधिकारी उपस्थित थे। 
    श्री सिंघी द्वारा इंदौर-भोपाल बायपास स्थित सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से समस्याएं जानी एवं सुझाव भी लिए। इस दौरान जैन, मुस्लिम एवं ईसाई समुदाय के लोग उपस्थित थे। 
    जनसंवाद के दौरान श्री सिंघी ने कहा कि सभी अल्पसंख्यक एक समाज हैं जैन या मुस्लिम नहीं हैं। संपूर्ण समाज की समस्याएं अल्पसंख्यक के तहत ही है। सरकार अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है। सीहोर में शासन द्वारा समुदाय के उत्थान के लिए किये गए कार्यों से श्री सिंघी संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि सीहोर में क्षिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन के स्टापेज दिए जाने के मांग की गई है। श्री सिंघी अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं के लिए समय-समय कैंप आयोजित कर समस्याओं का निदान किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ