Music

BRACKING

Loading...

पानी की किल्लत: 37 वार्ड के नागरिकों ने कमलागंज में लगाया चक्काजाम, नपा मुर्दाबाद के नारे |

शिवपुरी। भीषण गर्मी के मौसम के चलते शहर भर में जल संकट गहराया हुआ है। नागरिकों को पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ता हैं। वार्ड क्रमांक 37 के अंतर्गत आने वाले सौंजीराम के बाड़े में निवास करने वाले नागरिकों द्वारा गत दिवस पेयजल संकट की समस्या को लेकर गत दिवस एक ज्ञापन नगर पालिका सीएमओ के.के पटेरिया को सौंपा गया था। लेकिन नगर पालिका प्रशासन द्वारा उक्त नागरिकों की समस्या का निराकरण नहीं किया गया।महज आश्वासन देकर ही नागरिकों को चलता कर दिया। पेयजल संकट से जूझ रहे नागरिकों को नगर पालिका का यह रवैया रास नहीं आया और आज उन्होंने नवग्रह मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। वार्ड क्रमांक 37 के अंतर्गत आने वाले सौंजीराम के बाड़े के नागरिकों की मांग थी कि उन्हें चिलौद बाली टंकी से कनेक्शन दिए जायें।
जबकि सीएमओ का कहना था कि नव ग्रह मंदिर तक पानी की लाईन आ चुकी हैं शीघ्र ही आप लोगों को कनेक्शन उपलब्ध करा दिए जायेंगे। तब वार्ड में टैंकरों के माध्यम से पानी सप्लाई की जाएगी। जिस पर नागरिक संतुष्ट नहीं हुए उनका कहना था कि अभी तक हमें टैंकरों से पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा हैं। तब कैसे उम्मीद की जाए कि आने वाले दिनों में हमें टैंकरों से पानी उपलब्ध हो पाएगा। प्रशासनिक अधिकारी व नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा दी गई समझाईश के उपरांत जाम खोल दिया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ