बांरा,, बांरा केलवाड़ा,, सोमवती अमावस्या पर रहेंगी भीड़ 15 दिन चलेगा मेला,, ।
केलवाड़ा आदिवासियों का लघु कुंभ के नाम से विख्यात धार्मिक आस्था का सीताबाडी मेला सोमवार से शुरू हो रहा है यह मेला 15 दिन चलेगा ।
सोमवार को सोमवती अमावस्या पर हजारों की तादाद में भक्त गण सीताबाडी स्नान के लिए उमडेगे ।
ग्राम पंचायत दांता की ओर से आयोजित सीताबाडी मेला का सोमवार को विधिवत उद्घाटन किया जाएगा ।
सरपंच गायञी सहरिया ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक निर्मिला सहरिया के मुख्य आतिथ्य में भगवान लक्ष्मण जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना के साथ विधिवत उद्घाटन किया जाएगा
0 टिप्पणियाँ