Music

BRACKING

Loading...

जाधव सागर के साथ साथ मनियर तालाब पर भी सफाई अभियान

शिवपुरी। शहर के जाधव सागर और मनियर तालाब की सफाई करने में इन दिनों युवा जुटे हुए हैं। जैनिथ के बैनर तले वल्ड वाइल्ड लाइफ फाउंड के साथ मिलकर शिवपुरी के जलाशयों का संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। 1 जून से आरंभ हुआ यह अभियान 10 जून तक जारी रहेगा इसमें जंगली जानवर और मगरमच्छ के सरंक्षण का बिंदु भी शामिल है। जैनिथ टीम के संस्थापक अभय जैन व स्वप्निल शुक्ला ने बताया कि इस अभियान में कई छात्र छात्राओं, वकीलों सहित आईटीबीपी के जवानों का सहयोग मिल रहा है। साथ ही नपा भी इसमें भागीदारी कर रही है। इसके अलावा शहर व बाहर के विभिन्ना कॉलेजों व कोचिंग संस्थानों के छात्रों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। यहां आने वाले छात्रों, जवानों व कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उन्हें फावड़े, टोपी, ग्लव्स, मास्क आदि जेनिथ की तरफ से दिया जा रहा है। प्रमुख रूप से इस अभियान में छात्र श्रेयस, अंचित, चिराग, स्नेहा, मृनल, कृति, राहुल, माधव, राजूराम इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा हैं। यह अभियान 1 जून से 10 जून सुबह 6 से 8 व शाम 5 से 7 बजे तक चलेगा।
तालाब का कचरा साफ करते छात्र-छात्राएं व जवान।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ