कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में 30 जून 2019 को विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत 08 शासकीय सेवकों के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें पुष्पहार से सम्मान कर पीपीओ प्रदाय कर उनके उज्ज्वल एवं सुखद भविष्य की कामना की। उन्होंने सेवानिवृत कर्मचारी द्वारा सेवाकाल के दौरान किए गए कार्यों की भी सराहना की।
इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया, जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती छवि जैन विरमानी, सहायक लेखा अधिकारी श्री ऐश्वर्य शर्मा, सहायक पेंशन अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह सहित सेवानिवृत्त कर्मचारी और उनके कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के बीईओ श्री सुरेन्द्र कुमार अटारिया, प्राचार्य शा.कन्या उमावि शिवपुरी के सहायक शिक्षक श्री राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, एवं सहायक शिक्षक श्रीमती विमलादेवी सोनी, प्राचार्य शा.बालक उमावि मगरौनी के सहायक शिक्षक श्री लक्ष्मण प्रसाद कर्ण, प्राचार्य शा.उमावि भटनावर के सहायक शिक्षक श्री अशोक कुमार पंचवेदी, प्राचार्य शा.कन्या उमावि कोलारस के सहायक शिक्षक श्री बाबूखांन मंसूरी, सहा.भूमि संरक्षण अधिकारी शिवपुरी के भृत्य श्री राजाराम ओझा, अधीक्षण यंत्री नहर मण्डल शिवपुरी के भृत्य श्री विजय सिंह शामिल है।
0 टिप्पणियाँ