शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के एबी रोड नौहरींकलां पर शुक्रवार को एक वाहन चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लवकुश आदिवासी शिवपुरी से बाइक से अपने गांव कठमई जा रहा था, तभी नौहरीकलां के समीप एक मिनी ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठी सुलोचना आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ