आज कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में 125 आवेदकों ने अपनी समस्याओं/ शिकायतों के संबंध में अपने आवेदन अपर कलेक्टर श्रीमती तन्वी हुड्डा एवं श्रीमती वंदना शर्मा को दिए। दोनों अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और दिव्यांगजनों की समस्याओं को दिव्यांगों के पास जाकर सुना। अपर कलेक्टरद्वय द्वारा आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए गए। आज कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचे दिव्यांगजनों की शिकातयों का मौके पर ही निराकरण करते हुए उनको घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की गई।
दिव्यांगजनों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण
तो किया ही उनको घर तक भी पहुंचाया
तो किया ही उनको घर तक भी पहुंचाया
कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े के निर्देशानुसार जनसुनवाई में पहुंचने वाले दिव्यांगजनों एवं बुजुर्गों को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। इसी के तहत आज श्री संतोष आत्मज तुकाराम मोरे- चांदबड़, भरतलाल पटेल-पिपलानी, किशनलाल आत्मज जगराम- शाहजहांनाबाद, जितेन्द्र कांग आत्मज ओमप्रकाश- रेल्वे स्टेशन भोपाल, बाबूलाल रैकवार आत्मज रामचरन- फन्दा खुर्द, लक्ष्मीबाई बटनलाल विश्वकर्मा नगर हबीबगंज, विमला, दशरथ, इन्दरलाल- टीलाजमालपुरा को उनकी समस्याओं के निराकरण के पश्चात उनके घर तक पहुंचाया गया।
जिले के साथ ही आज जनपद पंचायतों में भी जनसुनवाई कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बैरसिया जनपद की 110 ग्राम पंचायतों में एवं फन्दा जनपद की 77 ग्राम पंचायतों में, सरपंच, सचिव, पटवारी सहित शासकीय अमले द्वारा आमजन की समस्याओं को मौके पर ही निराकृत किया गया।
0 टिप्पणियाँ