Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थों का कारोबार करने वाले अफीम के साथ तीन गिरफ्तार।

शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थों का कारोबार करने वाले अफीम के साथ तीन गिरफ्तार।
अवैध रूप से मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों के विरूद्ध शिवपुरी पुलिस की कार्यवाहीः 32000 रूपये की अफीम के साथ 3 आरोपी दबोचे
अति. पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के निर्देशन में जिला शिवपुरी अवैध रूप से मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत थाना फिजिकल द्वारा 272 ग्राम अफीम के साथ 3 आरोपियों को दबोचकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
दिनांक 09.07.19 को थाना प्रभारी फिजिकल उनि. दीप्ति तोमर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मरघट खाने के पास एक स्कूटी से 3 व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर शिवपुरी तरफ आ रहे है, उक्त सूचना से थाना प्रभारी फिजिकल द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री शिवसिंह भदौरिया को अवगत कराया, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फिजिकल के नेत्रत्व में एक टीम बनाकर मुखबिर के बताये अनुसार रवाना कर दो बत्ती पर चैकिंग शुरू की गई, कुछ समय पश्चात एक स्कूटी आती दिखी जिसे रोककर चालक व उस पर बैठे अन्य दो व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम संतोष पुत्र त्रिलोक चंन्द,  बंसल उम्र 35 साल निवासी काका साहब शिन्दे का बाड़ा जीवाजीगंज ग्वालियर, कल्लू ढीमर पुत्र खैरू ढीमर उम्र 38 साल निवासी पुल के पास कमलागंज एवं जहूर उर्फ चिल्लू पुत्र मिठ्ठू खाॅन उम्र 45 साल निवासी इन्द्रा काॅलोनी शिवपुरी का होना बताया, उक्त आरोपियों की विधिवत तलाशी ली गई तो उनके पास से 272 ग्राम अफीम कीमत 32000 रू एवं एक स्कूटी बिना नंबर की मिली जिसे विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 08/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। 
इक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिजिकल उनि. दीप्ती तोमर, सउनि लोकनाथ भगत, प्रआर रामकुमार, आर. भोला, ऊदल, रामजीलाल, महेन्द्र एवं सैनिक मनोज की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ