शिवपुरी। 33 केवी डाकबंगला और बाणगंगा फीडर पर काम करने के चलते 21 जुलाई को बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कटौती सुबह 7 बजे से 11 बजे तक की जाएगी। इस दौरान विवेकानंद, अस्पताल, कोर्ट रोड, कमलागंज व न्यूब्लॉक में बिजली बंद रहेगी, साथ ही सिटी फीडर, आरके पुरम, टीवी टावर, सोन चिरैया व सैलिंग क्लब के इलाकों में बिजली कटौती रहेगी।
0 टिप्पणियाँ