शिवपुरी जिले के पोहरी तहसील के ग्राम तिघरा खोड के लखन धाकड़ ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के माध्यम से अपनी मेहनत और संकल्प से वह कर दिखाया, जो आज कई ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणा बन गया है। जिला प्रशासन के सहयोग से उन्होंने न केवल स्वयं को आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि गांव में रोजगार का नया अध्याय लिखा। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग शिवपुरी से प्राप्त मार्गदर्शन और सहायता से लखन धाकड़ ने मूंगफली दाना प्लांट स्थापित किया। इस इकाई के लिए उन्हें 17 लाख रुपए का ऋण वितरित हुआ, जिस पर 8 लाख रुपए की अनुदान राशि ब्याज के रूप में प्राप्त हुई। आज उनके इस उद्योग से प्रतिमाह 1.90 लाख रुपए की कुल आय हो रही है, जिसमें से शुद्ध आय लगभग 55 हजार रुपए है। यह प्लांट 15 स्थानीय मजदूरों को प्रतिदिन रोजगार देता है, जिससे अनेक परिवारों की आजीविका सुधरी है। उत्पादित मूंगफली दाने की बिक्री स्थानीय बाजार के साथ-साथ गुजरात तक हो रही है, जिससे शिवपुरी का नाम व्यापारिक मानचित्र पर उभर रहा है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना ने लखन धाकड़ जैसे उद्यमियों को नई दिशा दी है। उनकी सफलता यह संदेश देती है कि यदि शासन की योजनाओं का सही उपयोग किया जाए तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त हो सकती है। लखन धाकड़ की मेहनत, नवाचार और योजना का लाभ तीनों मिलकर आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार कर रहे हैं।

0 टिप्पणियाँ