पार्षद पति बोला- मैं पार्षद हूं, मेरी ही गाड़ी का चालान करोगे; ट्रैफिक प्रभारी ने काट दी 500 रुपए की रसीदवार्ड की पार्षद भावना पाल के पति की गाड़ी का चालान करते ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव। अस्पताल और कोर्ट रोड से हटाए...
अस्पताल और कोर्ट रोड से हटाए 20-22 वाहन किए चालान
अस्पताल और कोर्ट रोड से भी 20-22 वाहन को हटाने के साथ उनको गाडी में रखकर चालान काटने की कार्रवाई यातायात विभाग ने की। इस दौरान लोगों ने काफी ना नुकर की,बहस भी की पर यातायात विभाग ने अपनी सख्ती दिखाकर चालान की कार्रवाई पूरी की और शासन के खाते में राजस्व जमा किया।
0 टिप्पणियाँ