Music

BRACKING

Loading...

वाहनों में बंदूक की आवाज वाले सायलेंसर लगाए तो जुर्माना


Shivpuri News - तेज पटाखे जैसी आवाज या बंदूक की आवाज वाले सायलेंसर लगाकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं है। परिवहन मुख्यालय ने...


Shivpuri News - mp news false guns with silencer sound
तेज पटाखे जैसी आवाज या बंदूक की आवाज वाले सायलेंसर लगाकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं है। परिवहन मुख्यालय ने ऐसे वाहनों की जांच के निर्देश दिए हैं। जिला परिवहन अधिकारी स्कूल वाहनों के साथ-साथ ऐसे वाहनों की चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया है। 

परिवहन मुख्यालय ने वाहनाें में पटाखे, बंदूक की आवाज वाले सायलेंसर के इस्तेमाल पर राेक लगा दी है। वाहनों की हेडलाइट में तेज रोशनी वाले बल्ब नहीं लगाने अाैर तय व अधिकृत नंबर प्लेट लगाने के निर्देश भी दिए। अाम लोगों द्वारा वाहनाें में हूटर लगाने पर भी राेक लगा दी है। जिसके बाद आरटीओ विमलेश गुप्ता ने कहा कि विभाग के आदेश के बाद अब इसके लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। 

रंग बिरंगी नंबर प्लेट लगाने पर भी होगी कार्रवाई 
नई गाड़ी पर आरटीओ द्वारा निर्धारित मापदंड की नंबर प्लेट उपयोग करने की जगह युवा रंग बिरंगी नंबर प्लेटें ज्यादा पसंद करते हैं। वाहनों की चैकिंग के दौरान ऐसी रंग बिरंगी नंबर प्लेटों पर कार्रवाई न होने से इनका चलन तेजी से बढ़ा है। ऐसे में हादसे के समय लोग गाड़ी का नंबर तक नोट नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अब वाहन चेकिंग के दौरान इन नंबर प्लेटों पर भी विभाग का ध्यान रहेगा। 

ये है गाइडलाइन तय, इसी अाधार पर हाेगी चेकिंग 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ