जिल के 11 स्कूलों में दी जा रही नि:शुल्क कोचिंग के साथ अब एलईडी टीवी के माध्यम से प्रेरणदायक लघु फिल्में एवं वीडियों प्रदर्शित कर विद्यार्थियों को इतिहास, सामाजिक विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय में निपुण बनाया जाएगा। कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने समय सीमा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी को तुरंत व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री पिथोड़े ने जिला शिक्षा अधिकारी को 11 स्कूलों में दी जा रही नि:शुल्क कोचिंग के लिए नोडल अधिकारी बनाया है। कलेक्टर ने कहा कि नोडल अधिकारी सुनिश्चित करें कि स्कूलों में एलईडी टीवी की व्यवस्था हो। क्लासरूम स्मार्ट होने के साथ ही परिसर में भी सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को निरंतर बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करें। छात्र-छात्राओं की इतिहास, सामाजिक विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों के प्रति जिज्ञासा बढ़े इस हेतु छोटे-छोटे प्रोजेक्ट बनाने के लिए भी प्रेरित करें।
बैठक में श्री पिथोड़े ने सी.एम.हेल्पलाईन, जनसुनवाई, कलेक्टर की कलम से एवं वरिष्ठ जनों से प्राप्त आवेदनों के लंबित प्रकरणों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों के संबंध में सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि समय सीमा में निराकरण गंभीरता के साथ करें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी से राशन वितरण की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि किसी भी उचित मूल्य की दुकान पर खराब और मिट्टी मिला गेहूँ का वितरण नहीं होने पाए। जहां तक संभव हो बायोमेट्रिक मशीनों द्वारा ही राशन सामग्री का वितरण किया जाए। उन्होंने अमानक खाद, बीज एवं कीटनाशकों के संबंध में आवश्यक क्रियान्वयन नहीं होने पर कड़ी कार्यवाही करने, मक्का के पंजीकृत,किसानों का सत्यापन, वक्फ संपत्तियों का सर्वे,प्रधानमंत्री आवास योजना, एससी एसटी छात्रवृत्ति, गौशाला निर्माण, जय किसान फसल योजना, नल जल योजना, आदि मुद्धों पर विस्तार से चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री पिथोड़े ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों से राजस्व, भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि भू अर्जन के प्रकरणों राजस्व रिकार्ड में दर्ज हों और इन्द्राज होने के पश्चात सत्यापित कर समक्ष में प्रस्तुत करें। तम्बाकू उत्पादों के विक्रय पर प्रभावी कर्यवाही करने के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया। उन्होंने बीडीए की महालक्ष्मी आवासीय परियोजना में किए गए अतिक्रमण को तुरंत हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए।
0 टिप्पणियाँ