गुलमोहर का पौधा रोपड़ करते हुए
(पौधारोपण कर लिया सुरक्षा का संकल्प)
बिर्रा-1जुलाई अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस एवं भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के चतुर्थ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सहकारिता विभाग द्वारा प्रदेश भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अंतर्गत आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की इन श्रंखला में आज शनिवार को अभियान के तहत सेवा सहकारी समिति बिर्रा परिसर में वृहद् पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के दौरान आम,अमरूद, कटहल, गुलमोहर के अलावा अन्य फलदार एवं छायादार 25 से 30 पौधा लगाया गया।
इस अवसर पर जनपद सदस्य रितेश रमण सिंह ने कहा कि पौधारोपण कर अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया। सरपंच प्रतिनिधि एकादशिया साहू ने कहा कि सिर्फ पौधारोपण करने से ही हमारी जिम्मेदारी पूर्ण नही होती है बल्कि उसका संरक्षण व सुरक्षा भी महत्त्वपूर्ण है। वर्तमान समय में भीषण गर्मी को देखते हुए हम सभी को प्रति वर्ष पौधारोपण करना चाहिये। इसी तरह एकांश पटेल (पंच वार्ड क्रमांक 9) ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिये पौधारोपण अतिआवश्यक है। उन्होंने सभी वर्ग के लोगों से अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पौधा का रोपण कर संरक्षित करने की अपील की।
इस अवसर पर रितेश रमण सिंह (जनपद सदस्य बम्हनीडीह), एकादशिया साहू (सरपंच प्रतिनिधि), एकांश पटेल (पंच वार्ड क्रमांक 09 एवं अध्यक्ष निर्माण एवं विकास कार्य समिति बिर्रा),संतोष कश्यप (मंडी अध्यक्ष बिर्रा), हेमंत साहू (पंच वार्ड क्रमांक 17),उज्जवल दुबे (सुपर वाइजर जिला सहकारी बैंक बिर्रा), नरेंद्र सिंह ठाकुर संस्था प्रबंधक, जे आर छात्रे (ग्राम सेवक),कांशी कश्यप, दीपक देवांगन, फिरू यादव, दलसाय पटेल, दिनेश कश्यप सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ