Music

BRACKING

Loading...

हरा भोपाल-शीतल भोपाल


   भोपाल संभाग में अब पौधों ने प्रसाद का रूप ले लिया है। हरा भोपाल-शीतल भोपाल अभियान के तहत अब संभाग के मंदिरों में प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को पौधे दिए  जायेंगे। उक्ताशय का निर्णय आज कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पुजारियों के साथ सम्पन्न हुई बैठक में लिया गया। बैठक में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज पुजारी संघ के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र दीक्षित, सम्पूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष श्री गोविंद व्यास, श्री पुरूषोत्तम शर्मा, श्री जगदीश शर्मा सहित विभिन्न पुजारी संघों के अध्यक्ष, प्रतिनिधि उपस्थित थे। 
    बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदिरों में प्रसाद के रूप में पौधे दिए जायेंगे एवं सांयकालीन आरती के बाद हरा भोपाल-शीतल भोपाल अभियान का थीम सांग चलाया जायेगा। बैठक में बताया गया कि मंदिर परिसरों में भी पौध रोपण का कार्य किया जायेगा तथा गांव गांव जाकर भी पुजारी पौधरोपण के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। 21 जुलाई को महामृत्युंजय गौशाला कोकता नगर में सम्पूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष श्री गोविंद व्यास 21 पौधों को रोपने के साथ ही पुजारियों द्वारा अभियान की शुरूआत की जायेगी। बैठक में बताया गया कि 9 अगस्त को भोपाल शहर में संकल्प दिवस के रूप मनाकर पुजारियों द्वारा बीएचईएल रामलीला मैदान बागमुगालिया में पौधरोपण किया जायेगा। 
    बैठक में सभी पुजारियों को पौधा मांग पत्र भी वितरित किए गए। सीसीएफ श्री एस.के.तिवारी ने बताया कि मंदिर परिसरों में किए जाने वाले पौध रोपण के लिए वन विभाग मंदिरों तक पौधे पहुंचाने का कार्य करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ