अधिकारी पहले गांव में घूमकर जानेंगे वहां की हकीकत, फिर सुनेंगे लोगों की समस्याआंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, पंचायत, राशन दुकान और अस्पतालों का औचक निरीक्षण अधिकारी करेंगे। यही नहीं जिस गांव का...
कलेक्टर अनुग्रहा पी ने बताया कि जनसामान्य, विशेषकर ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण और विकास के सुझावों पर अमल करने के लिए आगामी एक अगस्त से जिले में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। जिसके तहत जिला स्तर पर कलेक्टर प्रत्येक तीन माह के लिए ग्राम भ्रमण और शिविर निर्धारित कार्यक्रम बनाएंगे। जिसमें हर माह दो भ्रमण कार्यक्रम और शिविर आयोजित होंगे। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजन के लिए विकासखंड के ऐसे गांव का चयन किया जाएगा। जहां साप्ताहिक बाजार या हाट भरता हो। ताकि इन शिविरों का लाभ अधिक लोगों को एक साथ मिल सके।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर के अलावा शामिल हुए जिले के अिधकारी।
अधिकारी गांवों का औचक निरीक्षण कर लगाएंगे शिविर
आपकी सरकार आपके द्वार के प्रथम भाग में चयनित विकासखंड के एक गांव का चयन कर आम जनता से सीधे संबंध वाले विभागों के सभी जिला अधिकारी एक ही वाहन में ग्राम तक पहुंचकर शासकीय योजनाओं का जायजा लेंगे। भ्रमण वाले गांव का नाम गोपनीय रहेगा। भ्रमण में गांव की सभी संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया जायेगा। इन संस्थाओं में स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र, राशन दुकान, अस्पताल, ग्राम पंचायत का दफ्तर शामिल हैं। भ्रमण सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे से विकासखंड स्तरीय शिविर लगेंगे। शिविर में कलेक्टर सहित भ्रमण करने वाले जिला अधिकारी शामिल रहेंगे।
शिविरों में जनप्रतिनिधि भी होंगे शामिल
जिले के प्रभारी मंत्री और विधायकों की भी इन शिविरों में भागीदारी रहेगी।प्रशासन इन शिविरों से आयोजन से पहले जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर उनसे शिविरों की रूपरेखा तिथिवार तय करेगा। आयोजन में प्रत्येक मंत्री और विधायक एक माह में कम से कम दो विकासखंड के शिविरों में मौजूद रहेंगें। यह निर्देश भी सरकार ने अपने अधीनस्थ अमले और सहयोगियों को दिए है।
समस्याओं के आवेदनों पर मौके पर ही कार्रवाई कर किया जाएगा निराकरण
शिविर में आने वाले आवेदकों की समस्याओं का तत्काल निराकरण हो प्रशासन यह तय करेगा। जिन आवेदनों का तुरंत निराकरण संभव नहीं होगा, उसके संबंध में आवेदक को सूचित किया जाएगा और समय-सीमा तय कर उसका निराकरण किया जाएगा।
शिविरों में जनता से जुडे़ सभी 14 विभागों के अधिकारी होंगे शामिल
आमजन से अधिक जुडे हुए विभाग जैसे राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन, ऊर्जा, आदिम जाति कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, किसान-कल्याण और कृषि विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्कूल शिक्षा, जल-संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सहकारिता और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभागों के जिला स्तर के अधिकारी शिविरों में आवश्यक रूप से हिस्सा लेंगे।
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम करेंगे शुरू
0 टिप्पणियाँ