पर्यावरण को सहेजेंगे तभी तो आप स्वच्छ वातावरण पा सकेंगे: गजेंद्रपर्यावरण को सहेजेंगे तभी तो आप स्वच्छ वातावरण पा सकेंगे। पर्यावरण को सहेजने की नैतिक जिम्मेदारी हम सबकी है और...
उन्होंने कहा कि कोई भी सेवा कार्य हो वह ऐसा हो कि दूसरों को संदेश मिले और लोग उससे सबक लेकर स्व प्रेरणा से उस कार्य में अपना योगदान दें। आयोजन के जानकारी देते हुए नवीन अध्यक्ष अजय बिंदल ने बताया कि हमने सेवा कार्यों की शुरुआत पर्यावरण को हरा भरा बनाने से की है और इसीलिए शिवपुरी क्लब के परिसर में हमने पौधरोपण अभियान के लिए यह आयोजन किया।
सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि वह आगे भी इसी तरह के अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एएल शर्मा, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, यातायात सूबेदार गायत्री इटौरिया विशेष रूप से मौजूद रहे। इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा राखी जैन, सचिव मोनिका चौकसे सहित समस्त सदस्यों के साथ मिलकर पौधरोपण अभियान मे सदस्यों ने भाग लिया।
इस दौरान शिवपुरी क्लब के सचिव केबी लाल, डॉ. सुशील वर्मा, डॉ. एमडी गुप्ता, डॉ. ओपी शर्मा, नंदकिशोर राठी, सुबोध अरोरा, सर्वेश अरोरा, अमित जैन टिंकल, मनोज मित्तल, अमन गोयल, अमिताभ त्रिवेदी, दुष्यंत गोयल, धर्मेंद्र जैन आिद मौजूद रहे।
रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान पौधरोपण करते हुए।
0 टिप्पणियाँ