Music

BRACKING

Loading...

सरकारी स्कूलों के बच्चे अब होंगे होनहार

अब भोपाल की 11 सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी निजी शिक्षण संस्थाओं से प्रतियोगिता तो करेंगे ही, उनसे आगे निकलने की महारथ भी हासिल करेंगे। कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने नगर की 11 शिक्षण संस्थाओं को प्रारंभिक रूप से चुना है जहां जिले के वरिष्ठ अधिकारियों सहित नागरिक भी उन्हें पढ़ाएंगे और परीक्षाओं में शानदार सफलता के गुण सिखाएंगे। 

    जिन शालाओं में विशेष कक्षाएं ली जाएंगी वे हैं - शासकीय सरोजनी नायडू कन्या विद्यालय शिवाजी नगर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेशन क्षेत्र, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हमीदिया क्रमांक-1 फतेहगढ़, शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरेरा कालोनी, शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेल, शासकीय महाराणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जहांगीराबाद, शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुलसी नगर, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आनंद नगर, शासकीय कमला नेहरू टीटीनगर तथा शासकीय सुल्तानिया कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपाल। 
    इन विद्यालयों में विद्यालय के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन तो किया ही जाएगा। जिले के वरिष्ठ अधिकारी एवं वरिष्ठ नागरिक भी समय समय पर इन विद्यालयों में छात्रों को शैक्षिक एवं व्यवहारिक मार्गदर्शन देंगे। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समय समय पर विद्यालय के शिक्षकों का ओरिएन्टेशन/ प्रशिक्षण कराया जायेगा तथा शिक्षा के समग्र विकास के लिये अन्य सुसंगत कदम उठाये जायेंगे। 
    उल्लेखनीय है कि श्री पिथोड़े ने सोमवार को नवीन हायर सेकेण्ड्री स्कूल (ओल्ड कैम्पियन) शाला पहुंचकर विद्यार्थियों को पढ़ाया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ