Music

BRACKING

Loading...

शहरी स्वास्थ्य शिविर में 281 मरीजों को हुआ उपचार -

शहरी स्वास्थ्य शिविर में 281 मरीजों को हुआ उपचार 
शिवपुरी | 11-जुलाई-2019
   
    शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्पेशल आउटरीच कैम्प का आयोजन आदिवासी बस्ती मदकपुरा आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड नम्बर 16 में किया गया। इस शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ निसार अहमद, मेडीसिन विशेषज्ञ डॉ सी.एम. गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कविता गर्ग आदि चिकित्सकों द्वारा लगभग 281 मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया।
    शिविर में मरीज 121 पुरूष, 88 बच्चे, 65 महिलाएं जिनमें 07 गर्भवती महिलाएं का स्वास्थ्य परीक्षण कर टीकाकरण और 07 बच्चों को भी टीके लगाए। शिविर में डायबिटीज के 02 मरीज, हाइपरटेंशन के 02 मरीज एवं दन्त रोग से संबंधित 01 मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया गया। इसके साथ ही 20 मरीजों में हीमोग्लोबिन, 17 मरीजों में पेशाब और 18 मरीजों में मलेरिया टेस्ट किया गया। शिविर में आधा सैकड़ा महिलाओं को परिवार नियोजन के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. शीतल प्रकाश व्यास द्वारा शिविर हेतु चिकित्सकों एवं कर्मचारियों से समन्वय कर आवश्यक व्यवस्थाएं कराई गई। कार्यक्रम के अंत में सीएमएचओ डॉ.ए.एल.शर्मा ने चिकित्सकों सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ