शहर में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों की मदद से गुम हुए 20000 रू का पता लगाकर फरियादी को किया सुपुर्द
दिनांक 13.07.19 को फरियादी असफाक पुत्र मुस्ताक खान निवासी घोसीपुरा शिवपुरी ने थाना देहात में सूचना दी जिसमें उसने बताया कि वे नीलघर चैराहे के पास मेरी जेब से थैली गिर गई जिसमें 20000 रू रखे थे गिर गए है सूचना पर से थाना देहात पुलिस द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम में आकर प्रभारी पुलिस कण्ट्रोल रूम उनि. विजेन्द्र राजपूत को सूचित किया जिस पर से प्रभारी पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा उक्त घटना की सीसीटीव्ही फुटेज खंगाली तो फुटेज के माध्यम से पता चला कि एक वृद्ध व्यक्ति ने उक्त थैली उठाई है बाद उक्त व्यक्ति की तलाश शुरू की गई पता लगने पर उक्त व्यक्ति से सम्पर्क कर रूपयों के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने उक्त 20000 रू को फरि. असफाक को सुपुर्द कर दिया।
इससे पूर्व भी सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के माध्यम से कई लागों का गुम सामान उनको सुपुर्द किया गो है आज फिर शहर में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे आमजन के लिए मददगार साबित हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ