Music

BRACKING

Loading...

आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक सम्पन्न


   आगामी दो महीनों में आने वाले त्यौहारों ईदुज्जुहा, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, मोहरर्म, अनंत चतुदर्शी, विश्वकर्मा जयंती, सर्वपितृमोक्ष अमावस्या एवं नवरात्रि के दौरान जिला प्रशासन द्वारा शांति एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु आज कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीआईजी श्री इरशाद वली, अपर कलेक्टर श्री सतीश कुमार एस, श्रीमती वंदना शर्मा, श्री जे.पी. सचान सहित शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। 
    बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा आने-वाले त्यौहारों के लिए आयोजित जुलूसों के भ्रमण स्थलों की साफ-सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत एवं दुरस्तीकरण, सड़कों से अतिक्रमण हटाने आदि के संबंध में कई सुझाव कलेक्टर श्री पिथोडे को दिए गए। 
    बैठक में सदस्यों द्वारा कहा गया कि त्यौहारों के दौरान सभी व्यवस्थाओं के लिए बिजली और नगर निगम अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों जवाबदेही तय की जाए। इदुज्जुहा के समय लगने वाले पशु बाजारों में टैफिक व्यवस्था, मस्जिदों और मदरसों के परिसर में स्लॉटिंग के इंतजाम व्यवस्थित तरीके से हों।
    धार्मिक चल समारोहों के मुख्य मार्गों एवं चौराहों पर पीने के पानी की व्यवस्था पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं सड़कों का दुरस्तीकरण हो। विसर्जन घाटों का दुरस्तीकरण इत्यादि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये।
    डीआईजी श्री इरशाद वली ने कहा कि आने वाले त्यौहारों पर बेहतर से बेहतर सुरक्षा व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। श्री वली ने बताया कि सोशल मीडिया के प्रकरणों पर 150 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई है एवं अभी मॉनिटरिंग निरंतर जारी है। ट्रैफिक व्यवस्था भी चाक-चौबंद की जा रही है। 
    कलेक्टर श्री पिथोडे ने बैठक में कहा कि तहसील एवं थाना स्तर पर प्रतिमाह शांति समिति की आयोजित होगी। जिसमें एसडीएम एवं तहसीलदार उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि शांति समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति अपेक्षित है।
    कलेक्टर श्री पिथोडे ने सभी सदस्यों को आशान्वित करते हुए कहा कि आगामी त्यौहारों के दौरान सभी व्यवस्थाएं बेहतर से बेहतर करने की कोशिश की जाएगी। होगी। यदि कहीं व्यवस्था चाक-चौबंद न हो तो कृपया मुझे मैसेज कर सूचित करें। उन्होंने कहा कि समाज की जिम्मेदारी है कि वह भी व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें।    
   उन्होंने कहा कि हम सभी मिलजुलकर शहर को बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने आने वाले त्यौहारों के लिए सभी सदस्यों को अग्रिम रूप से बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ