कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जनसुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों से आने वाले प्रत्येक आवेदक को कुर्सी पर बिठाकर उनकी समस्याओं को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना और निराकरण की कार्यवाही की। जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की तख्तियां लगाई गई थी और निर्धारित सीट पर विभागीय अधिकारियों द्वारा उनके विभाग से संबंधित आवेदनों का भी निराकरण किया। इस व्यवस्था से आवेदकों को संबंधित विभाग के अधिकारी के पास आवेदन देने में सहूलियत हुई।
जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया, डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज गरवाल एवं पल्लवी बैध सहित जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आज 250 आवेदकों की समस्याओं को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना गया।
जनसुनवाई के दौरान मुख्य रूप से सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण, अतिक्रमण, पेंशन, मानदेय का भुगतान न होना आदि के संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
0 टिप्पणियाँ