सोयाबीन में खरपतवार नियंत्रण के लिए किसानों को सलाह
बुधवार, जुलाई 17, 2019
कृषि विभाग द्वारा किसानों को सोयाबीन में खरपतवार नियंत्रण के लिए खरपतवार नाशक इमाझेथापायर+इमेजामॉक्स 100 ग्राम प्रति हैक्टेयर या इमाझेथापायर+ प्रोपाक्विजाफोप दो लीटर प्रति हैक्टेयर या सोडियम ऐसीफ्लोरफेन+क्लोडिनोफौप एक लीटर प्रति हैक्टेयर का छिड़काव 20 से 25 दिन की फसल में करने की सलाह दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0
टिप्पणियाँ
Dr द्वारका धाकड़
दर्रोनी तिराह सेंट चार्ल्स स्कूल के पास पोहरी रोड शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ