
भोपाल। राजधानी में ठिकाने बदल-बदल कर देह-व्यापार करा रही एक महिला के घर पुलिस ने दबिश देकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। गिरोह की सरगना पांच साल से सेक्स रैकेट चला रही है। पुलिस ने गिरोह की सरगना समेत चार महिला और पांच युवकों को पकड़ा है। पकड़े गए युवकों में एक रेडियो सब इंस्पेक्टर का बेटा और आरटीओ में पदस्थ सिपाही हैं। यह कार्रवाई रविवार रात महिला थाना प्रभारी अजीता नायर और अवधपुरी थाना पुलिस ने मिलकर की।

प्रशिक्षु आईपीएस सीएसपी अमित सिंह ने बताया कि कई दिनों से मुखबिर से सूचना मिली कि अवधपुरी स्थित फेस-3 सौम्या बिहार स्थित मकान नंबर 38 में अवैध देह-व्यापार संचालित हो रहा है। मुखबिर की सूचना पर रविवार रात करीब 9 बजे पुलिस ग्राहक बनकर पहुंची। सौदा तय होने के बाद तय योजना मुताबिक महिला थाना प्रभारी अजीता नायर की टीम और अवधपुरी थाना पुलिस ने दबिश दी।
रेडियो सब इंस्पेक्टर का बेटा और आरटीओ में पदस्थ सिपाही पकड़ाए
दबिश के दौरान गिरोह की सरगना संतोषी खुसरो उर्फ विनीता समेत लवली, अंजली यादव और आलिया नाम की युवतियां संदिग्ध हालत में मिलीं। इनके साथ शाहपुरा निवासी आरटीओ में पदस्थ सिपाही शिवम साहू, रेडियो कॉलोनी भदभदा निवासी प्रशांत यादव, अशोका गार्डन निवासी देशराज चौधरी, ओल्ड सुभाष नगर निवासी संजय गौर, बी-सेक्टर पिपलानी निवासी कौशल बैद्य आपत्तिजन हालत में मिले। पुलिस ने मौके से नगदी समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ सीटा-पीटा एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।
दबिश के दौरान गिरोह की सरगना संतोषी खुसरो उर्फ विनीता समेत लवली, अंजली यादव और आलिया नाम की युवतियां संदिग्ध हालत में मिलीं। इनके साथ शाहपुरा निवासी आरटीओ में पदस्थ सिपाही शिवम साहू, रेडियो कॉलोनी भदभदा निवासी प्रशांत यादव, अशोका गार्डन निवासी देशराज चौधरी, ओल्ड सुभाष नगर निवासी संजय गौर, बी-सेक्टर पिपलानी निवासी कौशल बैद्य आपत्तिजन हालत में मिले। पुलिस ने मौके से नगदी समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ सीटा-पीटा एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।
0 टिप्पणियाँ